राजस्थान में बारिश का दौर जारी, दिल्ली-हरियाणा में अभी भी मानसून का इंतजार, जानें कैसा रहेगा मौसम का हाल
दक्षिण भारत के बाद तेजी से आगे बढ़ते हुए मानसून ने यूपी और बिहार में एंट्री ली, लेकिन अभी भी प्रदेश में अच्छी बारिश दर्ज नहीं की जा रही है। यहां आंधी-तूफान के अलर्ट के बीच हल्की के मध्यम बारिश होने की संभावना जताई गई है, लेकिन भारी बारिश का अलर्ट कुछ ही जिलों में है। यूपी की बात करें तो आज मौसम विभाग ने केवल 13 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। उसी प्रकार से राजस्थान के भी 5 से 7 जिलों में बारिश का अलर्ट है, जबकि अन्य जिलों में हल्की बारिश की संभावना है।

City Weather
दक्षिण भारत के बाद अब मानसून ने उत्तर भारत के जिलों में एक-एक करके दस्तक देने शुरू कर दी है। यहां तेज हवाओं के साथ कई स्थानों पर भारी बारिश दर्ज की जा रही है। बारिश से लोगों को राहत मिलने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग की मानें तो जल्द की दिल्ली, हरियाणा और पंजाब में भी मानसून की दस्तक होगी और लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी।
हिमाचल के कुल्लू में फटा बादल
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में बुधवार को मौसम ने विकराल रूप देखने को मिला, जब बादल फटने की घटनाओं ने तबाही मचा दी। सैंज, गड़सा और रेहला बिहाल इलाकों में आई अचानक बाढ़ से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। कई घर, सड़कें और पुल पानी के तेज बहाव में बह गए। वहीं तीन लोग लापता हो गए हैं।आज का मौसम, Aaj Ka Mausam Live Updates: वायनाड के चूरलमाला में भारी बारिश से बाढ़ की आशंका
वायनाड के मुंडक्कई-चूरलमाला क्षेत्र में पिछले 24 घंटे से हो रही भारी बारिश के कारण फिर से बाढ़ और भूस्खलन की आशंका पैदा हो गई है, जबकि ठीक एक साल पहले यहां भीषण भूस्खलन में 200 से अधिक लोगों की जान चली गई थी। जिला अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि चूरलमाला नदी उफान पर है और कीचड़ युक्त पानी तेजी से बह रहा है तथा बेली ब्रिज के पास नदी के तटीय क्षेत्रों में कटाव हो रहा है।आज का मौसम, Aaj Ka Mausam Live Updates: कश्मीर में बारिश के बाद गर्मी से मिली राहत
कश्मीर के कई हिस्सों में बुधवार को बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली। श्रीनगर जैसे कुछ स्थानों पर जून में बीती रात अधितकम तापमान सबसे अधिक अधिक दर्ज किया गया। लेकिन आज सुबह श्रीनगर समेत घाटी के कई हिस्सों में बारिश हुई। जिससे तापमान में गिरावट आई और पिछले कुछ सप्ताह से पड़ रही भीषण गर्मी से राहत मिली। बारिश और शहर भर में चल रही ठंडी हवा से शहर के निवासी खुश नजर आए। अनंतनाग जैसे घाटी के अन्य हिस्सों में भी बारिश हुई।आज का मौसम, Aaj Ka Mausam Live Updates: इस हफ्ते भींगेगी दिल्ली
भारतीय मौसम विभाग के ताजा आंकड़ों के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) में 25 जून से लेकर 1 जुलाई तक मौसम में काफी बदलाव देखने को मिलेगा। बारिश का सिलसिला जारी रहेगा, लेकिन उमस से अभी राहत मिलने की संभावना कम है। 26 जून को सुबह के समय विशेष चेतावनी जारी की गई है। जिसमें तेज बारिश, बिजली गिरने और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना जताई गई है। इस दिन मौसम सामान्य रूप से बादलों से घिरा रहा और मध्यम बारिश दर्ज की गई। इसके बाद 27 से 30 जून तक लगातार बारिश के आसार हैं। 27 और 29 जून को फिर से गरज-चमक के साथ बारिश होगी, वहीं 28 और 30 जून को बादलों से घिरे आकाश के बीच मध्यम बारिश की संभावना है।आज का मौसम, Aaj Ka Mausam Live Updates: आने वाले दिनों में कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम
26 जून को सुबह के समय विशेष चेतावनी जारी की गई है। जिसमें तेज बारिश, बिजली गिरने और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना जताई गई है। इसके बाद 27 से 30 जून तक लगातार बारिश के आसार हैं। 27 और 29 जून को फिर से गरज-चमक के साथ बारिश होगी, वहीं 28 और 30 जून को बादलों से घिरे आकाश के बीच मध्यम बारिश की संभावना है।आज का मौसम, Aaj Ka Mausam Live Updates: बांसवाड़ा में जमकर बरसे बादल
राजस्थान के विशेषकर पूर्वी भागों में मानसून की तेज बारिश का दौर जारी है और बीते चौबीस घंटे में सबसे अधिक 190 मिलीमीटर बारिश बांसवाड़ा के सल्लोपट में हुई। मौसम विभाग के अनुसार, राज्य में बारिश का दौर अभी जारी रहेगा। विभाग के अनुसार, बुधवार को सुबह तक, बीते चौबीस घंटे के दौरान पूर्वी राजस्थान में अनेक स्थानों पर बादलों की गरज के साथ बारिश हुई। कहीं कहीं भारी से अतिभारी बारिश दर्ज की गई। पश्चिमी राजस्थान में भी बारिश का दौर जारी रहा। इस दौरान सर्वाधिक 190 मिमी. बारिश बांसवाड़ा के सल्लोपट में दर्ज की गई।राज्य के कई जिलों में अब भी गर्मी का सितम जारी है और मंगलवार दिन में सर्वाधिक अधिकतम तापमान गंगानगर में 42.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
दिल्ली में आंधी के साथ बारिश की संभावना
मौसम विभाग ने बुधवार को दिल्ली में आंधी-गरज के साथ बारिश का अनुमान जताया है। राजधानी में न्यूनतम तापमान 28.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सुबह साढ़े आठ बजे सापेक्षिक आर्द्रता 81 प्रतिशत दर्ज की गई। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में बारिश
VIDEO | Rain lashes Jammu & Kashmir’s Srinagar, bringing much-needed relief from the ongoing heatwave. Cool breeze and showers offer respite to residents as temperatures dip.
— Press Trust of India (@PTI_News) June 25, 2025
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/Gb4LTAOeOH
अमृतसर में भारी बारिश
#WATCH | अमृतसर, पंजाब: अमृतसर के कई हिस्सों में बारिश हुई। pic.twitter.com/brWkiNy9zn
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 25, 2025
गाजियाबाद में आंधी-बारिश का अलर्ट
यूपी के गाजियाबाद में मौसम विभाग ने वैसे कोई अलर्ट जारी नहीं किया है। लेकिन संभावना जताई जा रही है कि यहां तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश हो सकती है।नोएडा में मौसम का हाल
नोएडा में सुबह की शुरुआत हल्की हवाओं के साथ हुई है। सुबह का मौसम सुहावना बना हुआ है। फिलहाल लोगों को गर्मी से कुछ हद तक राहत है। लेकिन दिन के समय तेज धूप में शहरवासियों को गर्मी से परेशान होते देखा जाएगा। हालांकि आज मौसम विभाग ने शहर में तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश होने की संभावना जताई है।यूपी के 13 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बागपत, बिजनौर, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी और ललितपुर में मौसम विभाग ने भारी बारिश का येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
गुरुग्राम में मौसम
आज गुरुग्राम में काले बादल छाए रहेंगे और हल्की हवाएं भी चलेंगी। इसके साथ कहीं-कहीं हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने की संभावना भी जताई गई है। बता दें कि हरियाणा में अभी मानसून नहीं आया है। लेकिन जल्द पहुंचने की संभावना जताई गई है।
बिहार में आंधी-तूफान के साथ बरसेगा पानी
पटना मौसम विज्ञान केंद्र की रिपोर्ट के अनुसार, बिहार के कई जिलों में मौसम विभाग ने आज येलो अलर्ट जारी किया है, तो कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। यहां तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना जताई गई है। बारिश से लोगों को राहत मिलेगी और मौसम सुहावना बना रहेगा।
राजस्थान में झमाझम बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, राजस्थान के नागौर, सीकर, जयपुर, अजमेर, कोटा और बारां में आज भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं भीलवाड़ा, बूंदी, झलावाड़ा, टोंक, झुंझुनू और चुरू में तेज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
दिल्ली में मौसम का हाल
दिल्ली में मौसम विभाग ने आंधी-तूफान का अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही कहीं-कहीं हल्की होने की संभावना जताई गई है। बता दें कि शहर का तापमान 40 डिग्री के नीचे दर्ज किया जा रहा है और एक्यूआई संतोषजनक श्रेणी में बना हुआ है।

सावधान! कहीं आप भी ऐसे झांसे में न फंस जाएं, जालसाजों ने एक ही फ्लैट 2 लोगों को बेचकर लाखों हड़पे

Aaj ka Mausam 8 July 2025 LIVE: यूपी में सुस्त पड़ा मानसून, बंगाल में भारी बारिश, बिहार में इस हफ्ते कैसा रहेगा मौसम

जहरीले सांपों से लोगों की जान बचाने वाले जेपी यादव को रेस्क्यू के दौरान कोबरा ने काटा, मौत | देखें VIDEO

Varanasi Weather Today: धूप के साए में तप रहा बनारस, बारिश के लिए अभी करना होगा इंतजार

Lucknow News: लखनऊ में करोड़ों की जीएसटी चोरी, दो फर्जी कंपनियों का भंडाफोड़
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited