दिल्ली-यूपी में बदली मौसम की चाल, केरल और तमिलनाडु में आंधी-तूफान का अलर्ट, यहां देखें वेदर अपडेट

Weather Live
Aaj Ka Mausam Kaisa Rahega, Fog Forecast, आज का मौसम समाचार, IMD Weather Forecast Today, Aaj Ke Mausam Ki Khabar: उत्तर भारत के साथ दक्षिण भारत में भी मौसम बदलने लगा है। दिल्ली, यूपी, बिहार और राजस्थान समेत कई राज्यों में तेज हवाओं के साथ हल्की बूंदाबांदी दर्ज की जा रही है। वहीं तमिलनाडु और केरल में भी तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना जताई गई है। एक्टिव हुए पश्चिमी विक्षोभ और साइक्लोन सर्कुलेशन के कारण ही इन राज्यों के मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में भी उत्तर भारत और दक्षिण भारत के कुछ राज्यों का मौसम ऐसा ही बना रहेगा। इस बीच दिल्ली में तेज हवाओं के कारण धूप की गर्मी कम महसूस हो रही है। सुबह और देर रात के समय हल्की ठंडक महसूस की जा रही है। आइए अब आपको बताएं कैसा रहेगा मौसम का हाल-
गुरुग्राम में इस दिन होगी बारिश
हरियाणा के गुरुग्राम जिले में 20 मार्च को बारिश होने की संभावना जताई गई है। बारिश से शहर का मौसम सुहावना बना रहेगा और गर्मी से राहत मिलेगी।हरियाणा के इन जिलों में जारी येलो अलर्ट
मौसम विभाग ने आज हरियाणा के सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, भिवानी, चरखी दादरी, महेंद्रगढ़ और रेवाड़ी में येलो अलर्ट जारी किया है। यहां तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है।दिल्ली का तापमान
दिल्ली में तेज हवाएं चलने का अलर्ट जारी किया गया है। इस बीच राजधानी का न्यूनतम तापमान 15 डिग्री और अधिकतम तापमान 32 डिग्री है।गुरुग्राम और फरीदबाद में मौसम साफ
अधिकारिकजहां दिल्ली में मौसम सुहावना बना हुआ है और तेज हवाएं चल रही हैं, वहीं गुरुग्राम और फरीदाबाद में मौसम साफ बना हुआ है और आसमान भी साफ रहेगा। मौसम विभाग ने गुरुग्राम में तेज हवाओं का कोई अलर्ट जारी नहीं किया है।नोएडा-गाजियाबाद में तेज हवाएं
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में भी मौसम विभाग ने दोपहर के समय तेज हवाएं चलने का अलर्ट जारी किया है। तेज हवाओं के चलने से दोपहर में धूप का असर कम होगा और गर्मी का कम महसूस होगी। साथ ही मौसम भी सुहावना बना रहेगा।बिहार में मौसम का हाल
मौसम विभाग ने बिहार के पूर्वी-पश्चिमी चंपारण, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, मधुबनी, जमुई, बांका, मुंगेर, भागलपुर और कटिहार में आंधी-तूफान का येलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान कहीं-कहीं बिजली गिरने की भी संभावना जताई गई है।
दिल्ली का मौसम
दिल्ली में बीते दो दिनों की तरह आज भी मौसम सुहावना बना रहेगा। मौसम विभाग ने आज दिल्ली में तेज सर्फेज हवाएं चलने का अलर्ट जारी किया है। तेज हवाओं से मौसम ठंडा रहेगा। धूप और तीखी गर्मी का असर भी कम महसूस होगा।
यूपी में मौसम का हाल
उत्तर प्रदेश के सोनभद्र, मिर्जापुर, वाराणसी, चंदौली, जौनपुर, गाजीपुर, बलिया, मऊ, अजमगढ़, प्रयागराज, प्रतापगढ़, सुल्तानपुर, संत रविदास नगर, कौशांबी, संतकबीर नगर, अमेठी, अंबेडकरनगर, गोरखपुर, कुशीनगर, महाराजगंज और देवरिया में आज आंधी-तूफान के साथ बिजली गिरने की आशंका जताई गई है। इसके अलावा कई जिलों में हल्की बारिश भी हो सकती है।
केरल में तेज हवाओं का अलर्ट
मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, आज भी केरल में येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग की मानें तो यहां तेज हवाएं चलेंगी। हवाओं के साथ कहीं-कहीं बारिश होने की भी संभावना है।
बिहार में मौसम का हाल
तमिलनाडु में मौसम का हाल
तिरुनेलवेली, तेनकासी, विरुधुनगर, थेनी, मदुरै, डिंडीगुल, तिरुपुर, कोयंबटूर, इरोड, नीलगिरी में तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने इन जिलों में बिजली की गरज-चमक से कहीं-कहीं बारिश होने का येलो अलर्ट जारी किया है।

आज का मौसम, 28 April 2025 IMD Weather Forecast LIVE: यूपी बिहार समेत इन राज्यों में आंधी-बारिश का अलर्ट, ओले और बिजली गिरने का भी खतरा; दिल्ली को सताएगी भीषण गर्मी

लाखों रुपये की ठगी करने वाला फर्जी रेलवे अधिकारी हुआ गिरफ्तार, नौकरी दिलाने के नाम पर कर रहा था धोखाधड़ी

Gopalganj: यूपी की युवती से सासामुसा रेलवे स्टेशन पर गैंगरेप, सुबह 4 बजे तीन युवकों ने दिया वारदात को अंजाम, एक आरोपी गिरफ्तार

जल्द नोएडा में बनेगा न्यूयॉर्क जैसा टाइम्स स्क्वायर, मिलेंगी ये शानदार सुविधाएं

Mumbai: ईडी ऑफिस में लगी आग बनी बड़ा मुद्दा, एनसीपी नेता सुप्रिया सुले ने उठाए कई सवाल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited