दिल्ली-एनसीआर में बारिश से मौसम ठंडा, यूपी-बिहार में झमाझम बरसेंगे बदरा, अब होगी गुलाबी ठंड की शुरुआत
बीते कुछ दिनों से हो रही बारिश के कारण उत्तर भारत में तापमान गिरने लगा है। भीषण गर्मी का प्रकोप झेल रहे लोगों को अब राहत मिलने लगी है। बारिश और तेज हवाओं से तापमान में कमी दर्ज की जा रही है और मौसम कूल-कूल होने लगा है। रात के समय हल्की ठंडक महसूस की जा रही है। गर्मी से राहत के लिए चल रहे एसी-कूलर अब बंद हो गए हैं। बारिश के साथ अक्टूबर की शुरुआत अब सर्दियों के मौसम की तरफ ले जा रही है।
City Weather Blog
सितंबर में मानसून की विदाई के बाद से तापमान में तेजी से बढ़ोतरी देखी गई। लेकिन अक्टूबर की शुरुआत के साथ ही मौसम ने ऐसा मोड़ लिया की अब मौसम में ठंडक महसूस की जा रही है। अक्टूबर की शुरुआत के साथ ही दिल्ली, यूपी, बिहार, राजस्थान, महाराष्ट्र, हरियाणा, समेत कई राज्यों में बदरा एक बार फिर बरसने लगे हैं। तेज हवाओं के साथ हो रही बारिश के कारण तापमान में कमी दर्ज की जा रही है और ठंडक महसूस होने लगी है। मौसम की गतिविधियों को देखते हुए माना जा रहा है कि अक्टूबर की ये बारिश गुलाबी ठंड लेकर आई है।
दिल्ली-एनसीआर में मूसलाधार बारिश
दिल्ली-एनसीआर में बादलों का बरसना शुरू हो गया है। मंगलवार की दोपहर में तेज हवाओं आंधी के साथ बादलों ने पूरे-एनसीआर को घेर लिया और झमाझम बारिश शुरू हो गई। मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली के साथ नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में मौसमी गतिविधियां दर्ज की जाएंगी। अगले कुछ घंटों तक अत्यधिक तेज वर्षा के कारण निचले इलाकों में जलभराव की समस्या हो सकती है।यूपी में कल कैसा रहेगा मौसम
उत्तर प्रदेश में कल से पश्चिमी हिस्से में बारिश का सिलसिला थमने वाला है। इस दौरान पूर्वी यूपी में छिटपुट बारिश की संभावना जताई है। वहीं पश्चिमी यूपी में मौसम शुष्क रहने के आसार हैं। मौसम विभाग की ओर से बारिश को लेकर कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है।दिल्ली में सुबह बारिश के बाद दिन में बदला मौसम
दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार की सुबह बारिश के साथ हुई। जिसके बाद दोपहर में मौसम बदल गया है। बारिश का दौर थमने के बाद अब धूप निकल आई है।आज का मौसम (Aaj ka Mausam) Live Updates: राजस्थान में झमाझम बारिश का दौर जारी
राजस्थान में पिछले 24 घंटों में कई जगहों पर भारी से अति भारी बारिश दर्ज की गई। एक पश्चिमी विक्षोभ के असर से प्रदेश के मौसम में बारिश की गतिविधियां देखने को मिल रही हैं। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, मंगलवार को सुबह तक बीते 24 घंटों में बीकानेर, चूरू, नागौर, जयपुर, झुंझुनू, करौली, सवाई माधोपुर, सीकर, धौलपुर और दौसा जिलों में कहीं-कहीं भारी व अति भारी बारिश दर्ज की गई है। इस दौरान सर्वाधिक 131 मिलीमीटर बारिश डीडवाना कुचामन में हुई।आज का मौसम (Aaj ka Mausam) Live Updates: कश्मीर के ऊंचे इलाकों में हुई बर्फबारी
कश्मीर के कई प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों और ऊंचे इलाकों में मंगलवार को फिर से बर्फबारी हुई। वहीं मैदानी इलाकों में बारिश देखने को मिली। मौसम में हुए इस बदलाव के कारण घाटी में दिन के तापमान में भारी गिरावट आई है। गुलमर्ग, पहलगाम, सोनमर्ग, अरु घाटी, चंदनवाड़ी और कोकेरनाग सहित कुछ जगहों में बर्फबारी हुई है।आज का मौसम (Aaj ka Mausam) Live Updates:केदारनाथ में सीजन की पहली बर्फबारी
उत्तराखंड में विश्व विख्यात केदारनाथ धाम में इस सीजन की पहली बर्फ गिर गई है। बर्फबारी के बाद धाम में अधिक ठंड पड़ना शुरू हो गया है। देश-विदेश से धाम पहुंचे तीर्थ यात्री भी बर्फबारी का आनंद ले रहे हैं।जम्मू-कश्मीर के सोनमर्ग पर ताजा बर्फबारी
#WATCH सोनमर्ग (जम्मू-कश्मीर): सोनमर्ग में ताजा हिमपात हुआ। pic.twitter.com/EbEuHudJz1
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 7, 2025
आज का मौसम (Aaj ka Mausam) Live Updates: बद्रीनाथ धाम और माणा गांव में बर्फबारी
उत्तराखंड के बद्रीनाथ धाम में सीजन की पहली बर्फबारी दर्ज की गई। बद्रीनाथ धाम के पूर्व धर्माधिकारी भुवन चंद्र उनियाल ने माणा गांव से बर्फबारी से मौसम खुशनुमा और सुहावना बना हुआ है।आज का मौसम (Aaj ka Mausam) Live Updates:दिल्ली में बारिश
बीती रात से दिल्ली में रुक-रुक कर बारिश का सिलसिला जारी है। दिल्ली के अधिकांश क्षेत्रों में बारिश होने से मौसम सुहावना बना हुआ है। कई स्थानों पर जलभराव हो गया है। बारिश से मौसम में हल्की ठंडक महसूस की जा रही है।आज का मौसम (Aaj ka Mausam) Live Updates: यूपी में कैसा रहेगा आज मौसम का हाल
पश्चिमी उत्तर प्रदेश में आज आंधी-तूफान के साथ भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं पूर्वी यूपी के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने बिजली गिरने का अलर्ट भी जारी किया है और लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।आज का मौसम (Aaj ka Mausam) Live Updates: बिहार में बिगड़ा
मौसम पूर्वी-पश्चिमी चंपारण, सारण, सीवान, भोजपुर, रोहतास, भागलपुर, बांका, पूर्णिया समेत कई जिलों में मौसम विभाग ने आंधी-तूफान के साथ बारिश होने की संभावना जताते हुए येलो अलर्ट जारी किया है।आज का मौसम (Aaj ka Mausam) Live Updates: राजस्थान में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने राजस्थान के अधिकांश जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। बीकानेर, जयपुर, हनुमानगढ़ी समेत कुछ जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है तो वहीं भीलवाड़ा, कोटा, झालावाड़ के आसपास के जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। तेज हवाओं के साथ प्रदेश में आज भी झमाझम बारिश दर्ज की जाएगी।दिल्ली ब्लास्ट के बाद ट्रैफिक एडवाइजरी: इन रास्तों पर वाहनों की एंट्री बंद, यहां चेक करें डायवर्जन प्लान
Aaj ka Mausam 11 November 2025 LIVE: दिल्ली-यूपी में शीतलहर की एंट्री, श्रीनगर में 0 डिग्री से नीचे पहुंचा पारा; केरल-माहे में बारिश का अलर्ट
Delhi Pollution: दिल्ली में 400 पार पहुंचा AQI, आबोहवा गंभीर होने के बाद GRAP-3 लागू
'हमें लगा कि हमारी मौत हो जाएगी', प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया विस्फोट के बाद का भयावह मंजर, हर तरफ मची थी अफरा-तफरी
Bihar Vidhan Sabha Chunav (बिहार चुनाव न्यूज ), 11 November 2025 Live: बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग शुरू, 1302 प्रत्याशी चुनावी मैदान में आमने-सामने
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited