बिजनेस

PPF या SIP में कौन है बेस्ट इन्वेस्टमेंट विकल्प? 15 साल के अनुसार फायदे और नुकसान समझें

अगर आप 15 साल के लिए निवेश सोच रहे हैं, तो PPF और SIP म्यूचुअल फंड दोनों के अपने फायदे हैं। PPF सुरक्षित और सरकारी गारंटी वाला निवेश है, जो करीब 7.1% टैक्स-फ्री रिटर्न देता है। वहीं, म्यूचुअल फंड लंबी अवधि में 12-15% तक रिटर्न दे सकते हैं, लेकिन इनमें बाजार का जोखिम रहता है। अगर आप स्थिरता चाहते हैं तो PPF बेहतर है, जबकि अधिक रिटर्न के लिए SIP सही विकल्प है।

पीपीएफ बनाम म्यूचुअल फंड

पीपीएफ बनाम म्यूचुअल फंड

निवेश पर हमेशा मोटा रिटर्न लंबी अवधि में ही मिलता है, क्योंकि कंपाउंडिंग (चक्रवृद्धि ब्याज) काम करता है। इसलिए बहुत सारे निवेशक लंबी अवधि का लक्ष्य बनाकर निवेश करते हैं। शायद, इसलिए निवेशकों के बीच पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) और Mutual Fund में SIP काफी पॉपुलर है। हालांकि, कई निवेशकों के मन में यह सवाल भी रहता है कि लंबी अवधि में कहां निवेश करना फायदेमंद होगा? अगर आप भी उन निवेशकों में शामिल हैं जो 15 साल के लिए निवेश करना चाहते हैं लेकिन तय नहीं कर पा रहे हैं कि पीपीएफ या सिप में कौन बेहतर विकल्प होगा तो परेशान होने की जरूरत नहीं। हम आपको इसका जवाब दे रहे हैं।

पीपीएफ मतलब सुरक्षा और गारंटीड रिटर्न

पीपीएफ एक सरकार समर्थित निवेश विकल्प है, जो गारंटीड रिटर्न प्रदान करता है। वर्तमान ब्याज दर 7.1% है, जो टैक्स फ्री है। पीपीएफ में सालाना 1.50 लाख रुपये के निवश पर इनकम टैक्स की धारा 80 सी के तहत टैक्स छूट मिलती है। निवेश पर मिलने वाला ब्याज भी टैक्स फ्री होता है। यह पीपीएफ को एक बेस्ट निवेश विकल्प बनाता है।

लॉक-इन अवधि: पीपीएफ में 15 साल की लॉक-इन अवधि होती है, जो इसे एक दीर्घकालिक निवेश बनाती है। हालांकि, 7 साल के बाद आंशिक निकासी की अनुमति है।

स्थिरता और सुरक्षा: पीपीएफ उन निवेशकों के लिए उपयुक्त है जो उच्च रिटर्न पर स्थिरता पसंद करते हैं। यह आपके पैसे के लिए एक सुरक्षित ठिकाना है, खासकर शेयर बाजार की अस्थिरता के दौरान।

म्यूचुअल फंड में निवेश

अधिक रिटर्न: अगर आप SIP के जरिये म्यूचुअल फंड में निवेश करते हैं तो आपको 15 साल में पीपीएफ की तुलना में अधिक रिटर्न मिल सकता है। हालांकि, शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के कारण जोखिम होता है।

निवेश पर जोखिम: म्यूचुअल फंड अधिक रिटर्न प्रदान करते हैं लेकिन इसमें जोखिम भी अधिक होता है क्योंकि यह बाजार की अस्थिरता के अधीन हैं।

रिस्क और रिवॉर्ड रेश्यो: अगर आपके पास जोखिम लेने की क्षमता है, तो पीपीएफ से इक्विटी म्यूचुअल फंड में शिफ्ट हो सकते हैं।

कहां निवेश करना फायदेमंद?

अगर आप निवेश पर जोखिम ले सकते हैं तो सिप के जरिये म्यूचुअल फंड का विकल्प चुन सकते हैं। इसमें आपको पीपीएफ के मुकाबले ज्यादा रिटर्न मिल सकता है। हालांकि, इकसी कोई गारंटी नहीं है। वहीं, अगर आप अपने निवेश पर बिल्कुल जोखिम लेना नहीं चाहते हैं और गारंटीड रिटर्न चाहते हैं तो आपके लिए पीपीएफ एक बेस्ट विकल्प होगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

आलोक कुमार
आलोक कुमार Author

आलोक कुमार टाइम्स नेटवर्क में एसोसिएट एडिटर के पद पर कार्यरत हैं। इलेक्ट्रॉनिक, डिजिटल और प्रिंट मीडिया में उन्हें 17 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव ह... और देखें

End of Article