स्टॉक मार्केट
अगर आप शेयर बाजार निवेशक हैं तो आपके मन में यह सवाल जरूर तैर रहा होगा कि सोमवार से शेयर बाजार की चाल कैसी रहेगी? गौरतलब है कि पिछले सप्ताह बीएसई सेंसेक्स 780.71 अंक चढ़ा और निफ्टी में 239.55 अंक की तेजी आई। मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि अगले सप्ताह शेयर बाजार में कारोबारी धारणा व्यापक आर्थिक आंकड़ों, वैश्विक रुझानों और आईटी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी टीसीएस के तिमाही नतीजों से तय होगी। कारोबारी विदेशी निवेशकों की गतिविधियों पर भी नजर रखेंगे, जो सितंबर में भारतीय इक्विटी के शुद्ध विक्रेता रहे।
रेलिगेयर ब्रोकिंग लिमिटेड के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (शोध) अजीत मिश्रा ने कहा कि अगला सप्ताह महत्वपूर्ण होगा, क्योंकि वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी तिमाही के आय सत्र की शुरुआत हो रही है, और आईटी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी टीसीएस नौ अक्टूबर को अपने नतीजे घोषित करेगी। व्यापक आर्थिक मोर्चे पर, एचएसबीसी सेवाओं और समग्र पीएमआई के साथ ही बैंकिंग क्षेत्र के ऋण और जमा वृद्धि के आंकड़ों पर कड़ी नजर रहेगी। इस बीच, अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये की चाल पर भी निवेशकों की नज़र रहेगी। ऑनलाइन कारोबार फर्म एनरिच मनी के सीईओ पोनमुडी आर ने कहा कि व्यापक संकेतों के स्थिर होने के साथ ही बाजार का ध्यान दूसरी तिमाही की आय और प्रबंधन की टिप्पणियों पर जाएगा।
विनोद नायर, हेड ऑफ रिसर्च, जियोजित इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड ने कहा कि सोमवार से बाजार की रफ्तार को FY26 की दूसरी छमाही में मजबूत मुनाफे और मौसमी मांग से सहारा मिल सकता है। हालांकि, वैश्विक व्यापार और अमेरिकी नीतियों के कारण थोड़ी अस्थिरता रह सकती है। अमेरिकी फेड ने हाल ही में 25 बेसिस पॉइंट की दर में कटौती की है, और आगे भी दरों में कमी की उम्मीद है। इससे विदेशी निवेश (FII) फिर से उभरते बाजारों, खासकर भारत की ओर रुख कर सकते हैं। साथ ही, भारत का वैल्यूएशन अब अन्य उभरते बाजारों की तुलना में थोड़ा संतुलित हुआ है, जिससे विदेशी निवेश बढ़ने की संभावना और बाजार के लिए सकारात्मक माहौल बन रहा है। विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने सितंबर में भारतीय इक्विटी से 23,885 करोड़ रुपये निकाले और इस साल अब तक 1.58 लाख करोड़ रुपये निकाल चुके हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।