माधुरी दीक्षित
दिग्गज बॉलीवुड अदाकारा माधुरी दीक्षित को ज्यादातर लोग उनके अभिनय के कारण जानते हैं, लेकिन वह एक सफल निवेशक भी हैं। उनके पति श्रीराम नेने ने वियरेबल और हेल्थकेयर डिवाइस स्टार्टअप गोकी में साल 2014 में निवेश किया था। इसके साथ ही माधुरी ने साल 2013 में अपनी ऑनलाइन डांस एकेडमी dancewithmadhuri.com की शुरुआत की। इसके साथ ही उन्होंने इस वेबसाइट का मोबाइल एप साल 2015 में लॉन्च किया।