नई दिल्ली: मंगलवार को शेयर बाजार हरे निशान के साथ खुला है। 30 शेयर वाला बीएसई सेंसेक्स 101.38 की तेजी के साथ 40,588.81 के स्तर पर पहुंच गया है। बीएसई में मंगलवार सुबह 0.03 फीसदी की तेजी रही है। वहीं निफ्टी 13.00 अंक की तेजी के साथ 11,950.50 के स्तर पर खुला है। हालांकि खुलने के साथ ही शेयर बाजार गिर गया। सेंसेक्स 17.36 अंक गिरकर 40,470.07 अंक के स्तर पर पहुंच गया।
मंगलवार को शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ है। बीएसई सेंसेक्स 221.04 अंक गिरकर 40,256.39 अंक पर आ गया है। वहीं निफ्टी 75.60 अंक टूटकर 11,861.90 अंक के स्तर पर आ गया है। बीएसई सेंसेक्स के ज्यादातर शेयर में गिरावट रही है। इसमें सिर्फ 8 शेयर में ही तेजी रही। बजाज फाइनेंस, भारती एयरटेल, हिंदुस्तान यूनिलिवर, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, बजाज ऑटो, सन फार्मा, कोटक महिंद्रा के शेयर में तेजी रही।
वहीं यस बैंक का शेयर सबसे ज्यादा 10.32 अंक टूट गया है। इसके अतिरिक्त पावर ग्रीड, इंडसइंड बैंक, आईटीसी, हीरो मोटोकॉर्प, एनटीपीसी, एक्सिस बैंक, टीसीएस के शेयर में 2 फीसदी से ज्यादा की गिरावट रही।
शुरुआती कारोबार में टाटा मोटर्स के शेयर में 1.37 फीसदी की तेजी रही। इसके साथ ही सन फार्मा, बजाज फाइनेंस, हिंदुस्तान यूनिलिवर, हीरोमोटर कॉर्प, एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई आदि के शेयर में तेजी रही। वहीं। यस बैंक के शेयर में सबसे ज्यादा 2.40 फीसदी की गिरावट रही। इसके अतिरिक्त टेक महिंद्रा, इंफोसिस, टीसीएस, एचसीएल टेक, पावर ग्रीड, एक्सिस बैंक आदि के शेयर में गिरावट रही।
सोमवार को सेंसेक्स गिरावट के साथ खुला और दोपहर के कारोबार में स्थिर रहा। आखिर में यह 42.28 अंक यानी 0.10 प्रतिशत के लाभ के साथ 40,487.43 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 40,645.63 से 40,336.56 के दायरे में घटता बढ़ता रहा। पचास शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 16 अंक यानी 0.13 फीसदी की बढ़त के साथ 11,937.50 अंक पर बंद हुआ।
सेंसेक्स के शेयरों में एचडीएफसी सर्वाधिक लाभ में रहा। इसमें 2.06 प्रतिशत की तेजी रही। उसके बाद एक्सिस बैंक, मारुति, रिलायंस, पावर ग्रिड और टाटा स्टील का स्थान रहा। वहीं दूसरी तरफ टीसीएस, एचसीएल टेक, एल एंड टी, इंडसइंड बैंक, टेक महिंद्रा, एसबीआई और आईटीसी में 2.93 प्रतिशत तक की गिरावट रही।