नई दिल्ली: पंजाब एंड महाराष्ट्र कॉपरेटिव बैंक ने बैंक को संकट से निकालने के लिए एक और कदम बढ़ाया है। बैंक ने जब्त की गई संपत्ति /एयरक्राफ्ट/नाव की बिक्री या नीलामी के लिए वैल्यूअर के आवेदन मांगे हैं। बैंक द्वारा संपत्ति की नीलामी और बैंक की बहाली के लिए ये पहला कदम उठाया गया है। यदि बैंक द्वारा जब्त की गई संपत्ति की नीलामी या बिक्री होती है, तो इससे बैंक के 16 लाख ग्राहकों को लाभ मिलेगा और उनके पैसे वापस मिलने की उम्मीद बढ़ेगी।
बैंक ने इस संबंध में 5 जनवरी तक प्रपोजल मांगे हैं। गौरतलब है कि आरबीआई ने हाल में ही बैंक से धन राशि निकासी की सीमा को 40 हजार रुपये से बढ़ाकर 50 हजार रुपये कर दिया है। शीर्ष बैंक ने 5 नवंबर 2019 को इस संबंध में जानकारी दी थी। बता दें कि 14 अक्टूबर 2019 को बैंक ने पीएमसी ग्राहकों को 40 हजार रुपये तक की निकासी की सुविधा प्रदान की थी।
शीर्ष बैंक पीएमसी बैंक की लिक्विडिटी (धन) की स्थिति की समीक्षा कर रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक 50 हजार रुपये तक की निकासी को स्वीकृति मिलने के बाद बैंक के 78 फीसदी ग्राहक अपने अकाउंट से पूरी धनराशि निकाल सकेंगे। ग्राहकों को एटीएम के जरिए 50 हजार रुपये तक की निकासी की सुविधा प्रदान की गई है।