नई दिल्ली : पेट्रोल की कीमतों में लगातार तीसरे दिन शनिवार को भी गिरावट आई है। शनिवार को ऑइल मार्केट कंपनियों ने पेट्रोल के दामों में 5 पैसे प्रति लीटर की कटौती की है, वहीं डीजल की कीमतों में लगातार स्थिरता देखने को मिल रही है। शनिवार को देश के चार बड़े महानगरों, दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में पेट्रोल 5 पैसे प्रति लीटर सस्ता हो गया।
इंडियन ऑइल की वेबसाइट के मुताबिक दिल्ली में पेट्रोल की कीमत शनिवार को 74.84 रुपए प्रति लीटर हो गई है जबकि डीजल 66.04 रुपए प्रति लीटर है। कोलकाता में शनिवार को पेट्रोल की कीमत 77.50 रुपए प्रति लीटर जबकि डीजल 68.45 रुपए प्रति लीटर है।
आर्थिक नगरी मुंबई में शनिवार को पेट्रोल की कीमत 80.49 रुपए प्रति लीटर है जबकि डीजल की कीमत 69.27 रुपए प्रति लीटर है। चेन्नई में शनिवार को पेट्रोल की कीमत 77.81 रुपए प्रति लीटर है जबकि डीजल की कीमत 69.81 रुपए प्रति लीटर है।