नई दिल्ली: शुक्रवार को पेट्रोल की कीमतों में एक बार फिर कटौती हुई है। हालांकि डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। राजधानी दिल्ली में पेट्रोल का भाव 6 पैसे टूटकर 74.89 रुपये प्रति लीटर हो गया है। वहीं डीजल की कीमतें 66.04 रुपये प्रति लीटर पर बनी हुई हैं। लगातार हुई बढ़तोरी के बाद पेट्रोल की कीमतों में दूसरे दिन कटौती हुई है।
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक, आर्थिक राजधानी मुंबई में भी पेट्रोल की कीमतों में 6 पैसे प्रति लीटर की कटौती हुई है। यहां पेट्रोल की कीमतें 80.54 रुपये प्रति लीटर पहुंच गई है, जबकि डीजल की कीमतें 69.27 रुपये प्रति लीटर के स्तर पर बनी हुई है।
चेन्नई में भी पेट्रोल की कीमतों में 6 पैसे प्रति लीटर की कटौती हुई है। यहां कटौती के बाद पेट्रोल का भाव 77.86 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है, जबकि डीजल का भाव 69.81 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर बना हुआ है। कोलकाता में भी पेट्रोल का रेट 6 पैसे प्रति लीटर कम हुआ है। यहां पेट्रोल का भाव 77.55 रुपये प्रति लीटर हो गया है, जबकि डीजल का भाव 68.45 रुपये प्रति लीटर पर बना हुआ है।
दिल्ली से सटे नोएडा में पेट्रोल का भाव 76.20 रुपये प्रति लीटर के स्तर पर पहुंच गया है, जबकि डीजल का रेट यहां 66.35 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच गया है। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पेट्रोल का भाव 76.08 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है, जबकि डीजल का भाव 66.22 रुपये प्रति लीटर के स्तर पर बना हुा है।