चेन्नई: तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में एक हाइ प्रोफाइल सुसाइड का मामला सामने आया है। जानी मानी व्यवसायी रीता लंकालिंगम गुरुवार को अपने नुंगमबकम निवास पर मृत पाई गईं। खबरों की मानें तो 50 साल की रीता ने खुदकुशी की है। फिलहाल पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी है।
रीता लंकलिंगम लैंसन टोयोटा समूह की ज्वाइंट चैयरमैन हैं और उन्होंने लंकालिंगम से शादी की, जो उसी समूह के महाप्रबंधक (जीएम) हैं। पुलिस का कहना है कि उन्होंने अभी तक सुसाइड नोट बरामद नहीं किया है और वह मामले की जांच कर रहे हैं। शुरुआती जांच से पुलिस का मानना है कि शायद पत्नी-पत्नी के बीच बहस के वजह से उन्होंने आत्महत्या की होगी। मौके पर किसी भी तरह का सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस को व्यक्तिगत कारणों पर शक है।
पुलिस की मानें तो रीता लंकालिंगम गुरुवार सुबह जब नाश्ते के लिए अपने बेडरूम से बाहर नहीं निकलीं तो नौकरों ने घर का दरवाजा खटखटाया। जब काफी देर तक दरवाजा नहीं खुला तो फिर इसे तोड़ा गया। जैसे ही नौकर अंदर घुसे तो वहां रीता का शव लटका मिला। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस के मुताबिक रीता के पति भी गुरुवार को घर पर नहीं थे बल्कि वह एक होटल में रूके थे।