HDFC Bank को बंपर मुनाफा, दूसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 25% बढ़कर हुआ 6638 करोड़ रुपये

बिजनेस
Updated Oct 19, 2019 | 21:13 IST | भाषा

निजी बैंक एचडीएफसी का दूसरी तिमाही का शुद्ध लाभ बढ़कर 25 फीसदी हो गया है। दूसरी तिमाही में बैंक को 6,638.03 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ।

HDFC Bank
एचडीएफसी बैंक  |  तस्वीर साभार: BCCL
मुख्य बातें
  • 30 सितंबर 2019 को समाप्त दूसरी तिमाही में 24.7 प्रतिशत बढ़कर 6,638.03 करोड़ रुपये हुआ शुद्ध लाभ
  • समीक्षाधीन अवधि के दौरान उसका कर्ज (अग्रिम) 19.1 प्रतिशत बढ़कर 9,47,440 करोड़ रुपये हुआ
  • इस दौरान बैंक की कुल एकल आय 28,215.15 करोड़ रुपये से बढ़कर हुई 33,755 करोड़ रुपये

नई दिल्ली: एचडीएफसी बैंक का एकीकृत शुद्ध लाभ 30 सितंबर 2019 को समाप्त दूसरी तिमाही में 24.7 प्रतिशत बढ़कर 6,638.03 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले की जुलाई - सितंबर अवधि में बैंक का एकीकृत शुद्ध मुनाफा 5,322.41 करोड़ रुपये था। एचडीएफसी बैंक ने शेयर बाजार को बताया कि समीक्षाधीन अवधि में उसकी कुल एकीकृत आय बढ़कर 36,130.96 करोड़ रुपये हो गई , जो कि एक साल पहले की दूसरी तिमाही में 30,124.49 करोड़ रुपये थी।

बैंक ने कहा कि समीक्षाधीन अवधि के दौरान उसका कर्ज (अग्रिम) 19.1 प्रतिशत बढ़कर 9,47,440 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले की इसी अवधि में यह 7,95,563 करोड़ रुपये था। एकल आधार पर , बैंक का शुद्ध लाभ जुलाई - सितंबर तिमाही में 6,344.99 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले की इसी अवधि में उसका शुद्ध लाभ 5,005.73 करोड़ रुपये था।

इस दौरान बैंक की कुल एकल आय 28,215.15 करोड़ रुपये से 33,755 करोड़ रुपये हो गई। सितंबर 2019 के अंत में बैंक का सकल एनपीए बढ़कर 1.38 प्रतिशत हो गया , जो कि सितंबर 2018 के अंत में 1.33 प्रतिशत पर था। मूल्य के आधार पर सकल एनपीए तिमाही के दौरान बढ़कर 12,508.15 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले की इसी अवधि में यह 10,097.73 करोड़ रुपये पर था।

शुद्ध एनपीए 0.42 प्रतिशत (3,790.95 करोड़ रुपये) पर रहा। बैंक ने कहा कि दूसरी तिमाही के लिए फंसे कर्ज और आकस्मिक व्यय के लिए उसने 2,700.68 करोड़ रुपये का प्रावधान किया। एक साल पहले की इसी तिमाही में यह आंकड़ा 1,819.96 करोड़ रुपये था। बैंक के बहीखाते का कुल आकार इस साल 30 सितंबर तक 13,25,072 करोड़ रुपये का रहा। 2018-19 की इसी अवधि में यह आंकड़ा 11,69,898 करोड़ रुपये था। इस दौरान बैंक के पास कुल जमा राशि 22.6 प्रतिशत बढ़कर 10,21,615 करोड़ रुपये हो गयी।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर