नई दिल्ली: सोने और चांदी के भाव में आज कोई बदलाव नहीं हुआ। दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने का भाव 35870 रुपए रहा। वहीं चांदी का भाव 42300 रुपए पर स्थिर रहा। ऑल इंडिया सराफा एसोसिएशन ने ये जानकारी दी।
विदेशी बाजार में चांदी के भाव में आज गिरावट देखी गई। वैश्विक स्तर पर सोने का भाव 1426 डॉलर पर ट्रेड करा रहा था। वहीं चांदी का भाव 16.59 डॉलर पर ट्रेड कर रहा था। एनालिस्ट के मुताबिक यूरोपियन सेंट्रल बैंक की आज की बैठक से पहले निवेशक सर्तक हैं।
दिल्ली के सर्राफा बाजार में 99.9 फीसदी और 99.5 फीसदी शुद्धता वाले सोने का भाव 35870 रुपए और 35700 रुपए प्रति 10 ग्राम रहा। 8 ग्राम वाली सोने की गिन्नी का भाव 27500 रुपए पर स्थिर रहा। बुधवार को सोने का भाव 150 रुपए तेज हो गया था। वहीं चांदी का भाव 350 रुपए तेज हुआ था।
चांदी हाजिर का भाव 42300 रुपए और साप्ताहिक डिलीवरी वाली चांदी का भाव 12 रुपए की तेजी के साथ 41558 रुपए पर पहुंच गया। चांदी सिक्कों का लिवाल भाव 85 हजार रुपए और बिकवाल भाव 86 हजार रुपए पर स्थिर रहा।
MCX पर सोने का भाव 55 रुपए की गिरावट के साथ 34972 रुपए पर पहुंच गया। वहीं चांदी का भाव 170 रुपए की गिरावट के साथ 41613 रुपए पर पहुंच गया। 31 जुलाई को अमेरिका के केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व की बैठक है। इस बैठक में अमेरिका में ब्याज दरों पर फैसला होगा।
अधिकतर जानकारों के मुताबिक ब्याज दरों में कटौती हो सकती है। हालांकि एनालिस्ट बंटे हुए हैं कि कटौती कितनी होगी। कुछ के मुताबिक 0.25 फीसदी की कटौती संभव है वहीं कुछ 0.5 फीसदी कटौती का अनुमान लगा रहे हैं। अगर अमेरिका में ब्याज दरें घटी तो सोने के भाव में तेजी आएगी।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।