नई दिल्ली: गुरुवार को सोने के भाव में तेजी आई है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में आई तेजी और रुपये में मजबूती के कारण गुरुवार को देश की राजधानी नई दिल्ली में सोने के भाव 71 रुपये बढ़कर 38,564 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गया है। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने इसकी जानकारी दी है। बीते कारोबारी दिन को सोने का भाव 38,493 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ' दिल्ली में 24 कैरेट सोने के हाजिर भाव में 71 रुपये की तेजी आई है। इसका कारण अंतरराष्ट्रीय बाजार में बीती रात आई तेजी है।' उन्होंने बताया, 'अमेरिका चीन के बीच व्यापार डील को लेकर अनिश्चिता और यूएस एफओएमसी रेट के फैसले के कारण अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने के भाव में तेजी आई है।'
वहीं चांदी के भाव मं 359 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। चांदी का भाव 44,984 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर पहुंच गया है, जो पिछले कारोबारी दिन को 44,625 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर था। अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने बुधवार को समायोजनात्मक रुख के साथ प्रमुख ब्याज दरों को 2020 तक अपरिवर्तित रखा है।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव 1,473 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर रहा, जबकि चांदी का भाव 16.84 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। पटेल ने बताया कि चीनी वस्तुओं पर अमेरिकी टैरिफ की आखिरी तारीख 15 दिंसबर नजदीक आती जा रही है, जिसके कारण सोने के भाव में तेजी देखने को मिली है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में फरवरी महीने की डिलिवरी के लिये सोना 34 रुपये यानी 0.09 प्रतिशत गिरकर 37,665 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा। इसमें 15,899 लॉट के लिये कारोबार हुआ।