नई दिल्ली: रुपये में आई मजबूती के कारण सोने के भाव में गिरावट आई है। सोने के भाव में ये लगातार तीसरे दिन की गिरावट है। बुधवार को नई दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने के भाव में 73 रुपये की गिरावट हुई है। इसके साथ सोने का भाव बुधवार को 38,486 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर पहुंच गया है। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने इस बात की जानकारी दी है।
पिछले कारोबारी दिन को सोने का भाव 38,559 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर था। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ' 24 कैरेट सोने के हाजिर भाव में 73 रुपये की गिरावट हुई है। डॉलर के मुकाबले रुपये में मजबूती से 24 कैरेट वाले सोने का हाजिर भाव 73 रुपये गिर गया।' बुधवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 12 पैसे मजबूत होकर 70.80 रुपये प्रति डॉलर पर चल रहा था।
वहीं चांदी के भाव में भी 89 रुपये की गिरावट हुई है, जिसके बाद चांदी का भाव 44,640 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर पहुंच गया है। पिछले कारोबारी दिन को चांदी का भाव 44,729 रुपये प्रति किलोग्राम था। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव 1,464.8 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर रहा है, जबकि चांदी का अंतरराष्ट्रीय भाव 16.62 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर रहा।
पटेल ने कहा , 'अमेरिकी फेडरल ओपन मार्केट कमेटी के ब्याज पर फैसले से पहले अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोना का भाव सीमित दायरे में रहा। वैश्विक बाजार अमेरिका - चीन व्यापार वार्ता से नए रुख का इंतजार कर रहे हैं।' मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) में , फरवरी महीने में डिलिवरी वाला सोना 12 रुपये यानी 0.03 प्रतिशत बढ़कर 37,583 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। इसमें 16,362 लॉट का कारोबार हुआ।