नई दिल्ली: मंगलवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने के भाव में बढ़ोतरी हुई है, वहीं चांदी की कीमतों में भी उछाल आया है। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने इस बात की जानकारी दी है। सोने के भाव में 191 रुपये की बढ़ोतरी हुई है, जिसके बाद सोने का भाव राजधानी दिल्ली में 39,239 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया है।
चांदी के भाव में भी उछाल आया है। यहां चांदी का भाव 943 रुपये बढ़कर 47,146 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर पहुंच गया है, जो पिछले कारोबारी दिन को 46,203 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर था। इससे पहले सोमवार को सोने का भाव 39,048 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने बताया, 'अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की मांग और कीमत बढ़ने के कारण राजधानी दिल्ली में भी 24 कैरेट सोने का हाजिर भाव 191 रुपये बढ़ा है। सोने के भाव में ये बढ़ोतरी क्रिसमस से पहले सोने की खरीदारी में आई तेजी के कारण है।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने के भाव 1491 डॉलर प्रति औंस रहा जबकि चांदी का भाव 17.60 डॉलर प्रति औंस रहा। उन्होंने बताया, 'वैश्विक निवेशकों ने आर्थिक और राजनीतिक अनिश्चितताओं को देखते हुए क्रिसमस और नए साल की छुट्टियों से पहले अपने फंड के लिए एक सुरक्षित विकल्प चुनाव किया है।' मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में सोने का फरवरी अनुबंध 105 रुपये या 0.27 प्रतिशत की बढ़त के साा 38,362 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। इसमें 2,306 लॉट का कारोबार हुआ।