नई दिल्ली: अमेरिका और ईरान के बीच तनाव कम होने के साथ ही सोने के भाव में भी गिरावट आई है। गुरुवार को सोने के भाव में बड़ी गिरावट देखने को मिली है। कमजोर वैश्विक संकेत और रुपये में मजबूती के कारण राजधानी दिल्ली में सोने का भाव 766 रुपये गिरकर 40,634 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने इस बात की जानकारी दी है।
सोने के भाव में आई गिरावट के साथ चांदी का रेट भी कम हुआ है। चांदी का भाव गुरुवार को 1,148 रुपये गिरकर 47,932 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया है, जो पिछले कारोबारी दिन को 49,080 रुपये के स्तर पर पहुंच गया था। वहीं बुधवार को सोने का भाव 41,400 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के प्रमुख- सलाहकार (पीसीजी) देवर्ष वकील ने बताया, 'चूंकि अमेरिका और ईरान युद्ध जैसी स्थिति से पीछे हटते दिख रहे हैं इसलिए सोने के भाव में गिरावट आई है। डी-एस्कलेशन के परिणामस्वरूप वैश्विक इक्विटी जैसी जोखिमपूर्ण परिसंपत्तियों को खरीदा गया है।' गुरुवार को रुपये 22 पैसे की मजबूती के साथ डॉलर के विपरित 71.48 रुपये के स्तर पर खुला।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने और चांदी दोनों का भाव कमजोर ट्रेंड के कारण गिरा है। सोने का भाव 1546 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर पहुंच गया, जबकि चांदी का भाव 17.93 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर ट्रेड कर रहा। उन्होंने बताया, 'अंतरराष्ट्रीय बाजार में कमजोरी और रुपये के मजबूती के कारण घरेलू बाजार में सोने का भाव बढ़ा है। आने वाले वक्त में शादियों के सीजन को देखते हुए घरेलू डिमांड बढ़ सकती है।'