नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव के बीच शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली है। शेयर बाजार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही हरे निशान के साथ खुले हैं। मंगलवार को बीएसई सेंसेक्स 41,183.39 अंक पर खुला। पिछले कारोबारी दिन को बीएसई सेंसेक्स 40,979.62 अंक पर बंद हुआ था। मंगलवार को शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 41,418.64 अंक तक पहुंचा। सेंसेक्स में 421.51 अंक की तेजी यानी 1.03 फीसदी की तेजी देखने को मिली।
शुरुआती कारोबार में ज्यादातर शेयर हरे निशान के साथ खुले। सेंसेक्स पर टाटा स्टील का शेयर 2.56 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा। इसके अतिरिक्त अल्ट्राटेक सीमेंट, इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक, रिलायंस, पावर ग्रिड, एसबीआई, आईटीसी, आईसीआईसीआई बैंक, मारुति, टाइटन, हीरो मोटोकॉर्प, बजाज फाइनेंस, एनीपीसी, एचसीएल टेक, एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी, बजाज ऑटो के शेयर में 1 फीसदी से ज्यादा की तेजी रही।
वहीं निफ्टी में भी तेजी देखने को मिली। निफ्टी तेजी के साथ 12,108.40 अंक पर खुला। शुरुआती कारोबार में निफ्टी 133 अंक यानी 1.11 फीसदी की तेजी के साथ 12,165.15 अंक पर पहुंच गया। निफ्टी नेक्स्ट 50 में भी तेजी देखने को मिली है। इसके अतिरिक्त निफ्टी मिडकैप 50, निफ्टी ऑटो, निफ्टी बैंक भी हरे निशान के साथ खुला।
सोमवार को कोरोना वायरस से होने वाली मौत की संख्या का आंकड़ा बडञने के कारण शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन गिरावट रही थी। सोमवार को कारोबार बंद होने पर 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 162.23 अंक यानी 0.39 फीसदी गिरकर 40,979.62 अंक पर पहुंच गया था। वहीं निफ्टी भी 66.85 अंक यानी 0.55 फीसदी लुढ़क कर 12,031.50 अंक पर बंद हुआ।