Bank Holidays in April 2021 in India : एक बार फिर कोरोना वायरस के मामले बढ़ने लगे हैं। इसलिए घरों से कम निकलें। लेकिन अतिआवश्यक कामों के लिए घरों से निकलना पड़ता है। बैंकों से जड़े जरूरी काम हो तो पहले यह चेक करें कि आज बैंक बंद तो नहीं है। वैसे बैंक की छुट्टियां पूरे देश में एक तरीके से होती हैं। लेकिन कई राज्यों में उस राज्य के हिसाब से भिन्न हो सकती हैं। अगर आपके पास कोई बचे हुए बैंकिंग के काम हैं तो छुट्टियों की लिस्ट देखकर प्लानिंग करें। अन्यथा बार-बार बैंक जाने के लिए परेशनी उठानी पड़ सकती हैं।
27 मार्च से 4 अप्रैल के बीच मात्र दो वर्किंग डे हैं। इस प्रकार, आपके पास दो विकल्प हैं: या तो इसे इस सप्ताह निपटा लें या 4 अप्रैल तक प्रतीक्षा करें। हमारे देश भारत में बैंक प्रत्येक दूसरे शनिवार, रविवार और होली त्योहार के उपलक्ष्य में 27 से 29 मार्च तक लगातार तीन दिनों तक बंद रहेंगे। पटना में स्थानीय बैंक लगातार 4 दिनों तक बंद रहेंगे, क्योंकि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 30 मार्च को अवकाश घोषित किया है। इस साल 2 अप्रैल को गुड फ्राइडे है, इसलिए इस दिन देश भर में बैंक बंद रहेंगे। केंद्रीय बैंक के मार्च 2021 के हॉलिडे कैलेंडर के अनुसार, कई राज्यों के बैंक 22 मार्च, 29 और 30 मार्च को बंद रहेंगे।