Khesari Lal Yadav New Bhojpuri Song : भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव की आने वाली फिल्म 'भाग खेसारी भाग' का नया गाना रिलीज होते ही वायरल हो गया है। केवल 48 घंटे में इस गाने को 12 लाख से ज्यादा बार सुना गया है। इस गाने के बोल हैं 'क से कमाईब' जिन्हें लिखा है प्रकाश बारूद ने। यूट्यूब पर इस गाने का ऑडिया मौजूद है। इस गाने को खेसारी लाल यादव के साथ मिलकी प्रियंका मौर्या ने गाया है वहीं इसका संगीत दिया है ओम झा ने।