Latest Bhojpuri Song: भोजपुरी सिंगर अमर आनंद और रूपम किशोर का गाना 'दिल में घंटी बाजे' इन दिनों बिहार और पूर्वी यूपी के इलाकों में खूब सुना जा रहा है। ये गाना फिल्म 'बलमा रंगरसिया' का है जिसमें सुंदरम, सुधीर कुमार, अमर ज्योति भारती, अली खान और सीमा सिंह जैसे कलाकार हैं। पति-पत्नी के रिश्तों पर आधारित 'बलमा रंगरसिया' का ये गाना 'दिल में घंटी बाजे' अपने फिल्मी सिक्वेंस की वजह से अद्भुत बन गया है। दिलकश डांस और मधुर संगीत से सजा ये भोजपुरी गीत रिलीज होते ही हिट हो गया है। बता दें कि अमर आनंद और रूपम किशोर के इस गाने का लिरिक्स विश्वनाथ पोद्दार ने लिखा है। संगीत गणेश एस पाठक का है।