नई दिल्ली: यामाहा ने अपनी चर्चित मोटरसाइकिल आर15 का बीएस 6 वर्जन लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने यामाहा आर15 वी3.0 का बीएस 6 वर्जन लॉन्च किया है। एक महीने पहले कंपनी ने एफजेड और एफजेड- एस दो कार लॉन्च की थी। नई बाइक की कीमत 1.45 लाख रुपये से शुरू होती है, जो यामाहा आर 15 वी3 के बीएस 4 वेरिएंट के मुकाबले 4,400 रुपये ज्यादा है। बीएस 6 वेरिएंट में स्विच करने पर बाइक की पावर कुछ कम जरूर हो जाएगी।
यामाहा आर15 वी3.0 बीएस 6 बाइक में 155 सीसी का सिंगल सिलेंडर, लिक्विड कूल इंजन दिया गया है, जो 18.6 हॉर्सपावर की ताकत और 14.1 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। वहीं पुराना बीएस 4 इंजन 10,000 आरपीएम पर 19.3 हॉर्सपावर की ताकत और 8500 आरपीएम पर 14.7 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है।
नई यामाहा आर15 वी3.0 तीन रंग- रेसिंग ब्लू, थंडर ग्रे और डार्क नाइट में उपलब्ध है। जहां रेसिंग ब्लू वेरिएंट की कीमत 1.46 लाख रुपये, थंडर ग्रे वेरिएंट की कीमत 1.45 लाख रुपये और डार्क नाइड वेरिएंट की कीमत 1.47 लाख रुपये है। कंपनी रेसिंग ब्लू कलर वेरिएंट में ब्लू कलर के व्हील दिए है, जैसी की कंपनी की इंडोनेशिया और अन्य एशियाई बाजार में बाइक की बिक्री करती है।
नई मोटरसाइकिल में साइड स्टैंड इंजन कट-आफ स्विच, ड्यूल हॉर्न और पीछे रेडियल ट्यूबलेस टायर की खूबियां हैं। बाइक की लॉन्चिंग के मौके पर मोतोफुमी शितारा ने बताया, 'बीएस छह इंजन के साथ नया वाईजेडएफ-आर15 संस्करण 3.0 भारत में संबंधित श्रेणी में काफी रोमांच पैदा करेगा।' आईवाईएम ने बयान में कहा कि 155 सीसी की यह मोटरसाइकिल दिसंबर के तीसरे सप्ताह से देश में कंपनी की सभी डीलरशिप पर उपलब्ध होगी।