नई दिल्ली: हुंडई ने अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी क्रेटा को नए इंजन वेरिएंट के साथ पेश कर दिया है। हुंडई क्रेटा 1.6 लीटर डीजल इंजन विकल्प के साथ आ गई है। डीजल इंजन वेरिएंट में कंपनी दो ट्रिम ई प्लस और ईएक्स प्लस प्रदान कर रही है, जिसकी कीमत 10.88 लाख रुपए और 11.92 लाख रुपए एक्स शोरूम दिल्ली है। जो कार के मौजूदा 1.4 लीटर के डीजल इंजन वेरिएंट के मुकाबले 90 हजार रुपए ज्यादा में आती है।
हुंडई क्रेटा ई प्लस ट्रिम में कंपनी हैलोजन हेडलैम्प रिमोट लॉकिंग, मैन्यूअल एयर कंडीशन, इलेक्ट्रिक विंग मिरर, आर्म रेस्ट, एडजस्टेबल स्टीयरिंग और पावर विंडो जैसा विकल्प प्रदान करती है। वहीं ईएक्स वेरिएंट में कंपनी एलईडी डीआरएल, रियर आर्म रेस्ट, एडजस्टेबल रियर हेडरेस्ट, एक रियर पार्किंग कैमरा और एक 5.0 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, स्टीयरिंग पर कंट्रोल आदि फीचर दिए गए हैं।
हालांकि कम कीमत का मतलब है कार में कम फीचर। नई क्रेटा में 17 इंच का एलॉय व्हील, प्रोजेक्टर हेडलैंप, सनरूफ, क्रूज कंट्रोल, कीलेस एंट्री, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल और 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जो एप्पल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो के फीचर के साथ आता है। सेफ्टी की बात करें तो कार में डुअल एयर बैग, एबीएस, रियर पार्किंग सेंसर, सीट बेल्ट रिमाइंडर और स्पीड अलर्ट सिस्टम आदि मिलता है।
कार में 1.6 लीटर का डीजल इंजन दिया गया है, जो 128 हॉर्सपावर की ताकत और 260 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है, जो 1.4 लीटर के इंजन के मुकाबले ज्यादा है। कार में 6 स्पीड यूनिट वाला मैन्युअल गियरबॉक्स दिया गया है। बता दें कि क्रेटा में 1.6 लीटर का पेट्रोल इंजन भी मिलता है, जो 123 हॉर्सपावर की ताकत प्रदान करता है।