क्या आप नई स्कूटी लेने का प्लान बना रहे हैं? अगर आपका बजट 60 हजार रुपये तक है और आप नहीं जानते कि इतने बजट में आप कौन सी स्कूटी ले सकते हैं तो हम आपकी मदद करते हैं। हम आपको बता रहे हैं वो टॉप 7 स्कूटर और स्कूटी जिन्हें आप केवल 60 हजार रुपये तक में ही खरीद सकते हैं। यहां जानें इन टू- व्हीलर्स के बारे में।
1. Yamaha Ray ZR
यामाहा टू-व्हीलर के सबसे मशहूर नामों में से एक है। यामाहा यामाहा रे जेडआर आप खरीद सकते हैं। 110 सीसी पावर इंजन वाली ये स्कूटी बेहद शानदार है। मालूम हो कि रे मॉडल के चार ऑप्शन- रे जेड (Ray Z), रे जेडआर (Ray ZR), रे जेडआर मॉन्स्टर एनर्जी (Ray ZR Monster Energy) और रे जेडआर स्ट्रीट रैल (Ray ZR Street Rally) हैं। इनमें से आप अपनी पसंदीदा स्कूटी खरीद सकते हैं।
इसका बेस मॉडल स्टील व्हील्स और ड्रम ब्रेक के साथ उपलब्ध है जिसकी कीमत करीब 52 हजार रुपये है। तो वहीं स्ट्रीट रे एडिशन के लिए आपको करीब 59,500 रुपये देने होंगे।
2. Yamaha Fascino
यामाहा की स्कूटी फसिनो काफी अच्छी है फिर चाहे उसकी स्लीक बॉडी की बात तो हो या फिर इसके 110 सीसी के दमदार इंजन की। फसीनो देखने में भी काफी अच्छी है जिसे 56000 रुपये तक की कीमत में खरीदा जा सकता है।
3. Suzuki Access 125
एक्सेस 125 इस लिस्ट की ऐसी स्कूटी है जो कि 125 सीसी इंजन में है। सुजुकी एक्सेस 125 कई लोगों की पसंद है जिसमें अच्छा फुटबोर्ड स्पेस है। इसका डिजाइन बेहद खूबसूरत है और दमदार इंजन है। यह तीन वैरिएंट में उपलब्ध है जिसमें स्टील व्हील्स, अलॉय व्हील्स और अलॉय डिस्क वैरिएंट शामिल है। इसकी कीमत 58000 रुपये है।
4. TVS Ntorq 125
टीवीएस एनटॉर्क शानदार स्कूटर है जिसकी शुरुआती कीमत 59000 रुपये है। इसकी खासियत इसका खूबसूरत डिजाइन और स्पोर्टी लुक है। इसके 3 वॉल्व 125 सीसी इंजन के चलते यह शानदार परफॉर्मेंस देता है। फिलहाल यह तीन वैरिएंट में उपलब्ध है जिसमें ड्रम ब्रेक, डिस्क ब्रेक और तीसरा लेकिन सबसे महंगा रेस एडिशन है।
5. Honda Aviator
अगर आप कोई ऐसी स्कूटी चाहते हैं जो देखने में तो प्रीमियम हो ही साथ ही जिसकी रीसेल वैल्यू भी अच्छी हो, तो आप होंडा एविएटर ले सकते हैं। 60 हजार से कम की कीमत में उपलब्ध ये अच्छा ऑप्शन है। इसमें अलॉय व्हील्स और डिस्क ब्रेक ऑप्शन के साथ सामने की तरफ टेलेस्कोपिक फोर्क हैं। एक्टिवा की तरह इसमें सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंटल क्लस्टर का ऑप्शन नहीं है, इसमें केवल एनालॉग यूनिट है। यह स्कूटी 57000 रुपये की कीमत में उपलब्ध है।