नई दिल्ली: बेनेली ने अपनी रेट्रो स्टाइल मोटरसाइकिल इम्पीरियल 400 के लिए बुकिंग स्वीकार करना शुरू कर दिया है। नई बेनेली इम्पीरियल 400 मोटरसाइकिल बेनेली मोटोबी रेंज की मोटरसाइकिल से प्रेरित है, जिसका प्रोडक्शन साल 1950 में होता था। इस बाइक को ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन कैसे भी बुक किया जा सकता है। इस बाइक को ऑनलाइन बुक करने के लिए बेनेली इम्पीरियल की वेबसाइट पर जाना होगा। बेनेली इम्पीरियल 400 को मात्र 4000 रुपए में बुक किया जा सकता है।
मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी का कहना है कि इस बाइक की डिलीवरी अक्टूबर 2019 के अंत तक शुरू हो जाएगी। बेनेली इम्पीरियल 400 कंपनी की पहली रेट्रो स्टाइल वाली मोटरसाइकिल है जो भारत में लॉन्च हो रही है। इस बाइक में सामान्य डिजाइन दिखने को मिलता है।
मुख्य हाइलाइट की बात करें तो इसमें स्प्लिट सीट, ट्विन पोड इंस्ट्रूमेंट कल्स्टर और पीशूटर टाइप एग्जॉस्ट दिया गया है। बाइक में 300 एमएम का सिंगल डिस्क और 240 एमएम का रियर डिस्क दिया गया है जो स्टैंडर्ड एबीएस के साथ आते हैं। बेनेली इम्पीरियल 400 में 19 इंच का फ्रंट और 18 इंच का रियर वायर स्पोक व्हील दिया गया है, जो बाइक के डिजाइन से मैच करता है।
इम्पीरियल 400 में सिंगल सिलेंडर, एयर कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 5,500 आरपीएम पर 20.4 हॉर्सपावर और 3,500 आरपीएम पर 28 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। बाइक में 373.5 सीसी का इंजन दिया गया है। इम्पीरियल 400 में 12 लीटर का फ्यूल टैंक लगा हुआ है। बाइक में बीएस 6 नॉर्म्स वाला इंजन मिलेगा।
बेनेली इम्पीरियर 400 की कीमत प्रतिस्पर्धा को देखते हुए रखी जाएगी। फिलहाल कंपनी ने इसकी कीमत का खुलासा नहीं किया है। इस बाइक के कुछ पार्ट स्थानीय होंगे। कंपनी बेनेली इम्पीरियल 400 पर स्टैंडर्ड वारंटी देगी। कंपनी इस बाइक को तीन रंग- रेड, ब्लैक और क्रोम में लॉन्च करेगी।